रायपुर। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को मिली जीत की ही खुशी थी कि जिस सरकार ने आदेश पारित किया उसी आदेश की आतिशबाजी मंत्री के घर में ही हो गई, मौका भी जश्न का था और आदेश भी अपनी सरकार का ही था लिहाजा मंत्री जी के यहां खुशियां तो मननी ही थी.

 

हम बात कर रहे हैं उस आदेश की जिसमें छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने पर्यावरण प्रदूषण का हवाला देते हुए आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया था. भाजपा की जीत की खुशी में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सरकारी बंगले के बाहर आतिशबाजी की गई.

मंत्री के बंगले के बाहर हुई इस आतिशबाजी की गवाह सड़कों पर आतिशबाजी के बाद बिखरे पटाखों के टुकड़े थे. हवा में फैले वो बारूद के धुएं जिसने पर्यावरण विभाग के साथ ही सरकार को चिंता में डाल दिया था.

सरकार कार्रवाई करके दिखाए

उधर इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दयाल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार नियम बनाती है और सरकार के मंत्री-नेता और कार्यकर्ता आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. अगर यही कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता करते तो अब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती. यहां वीडियो भी, फोटो भी है सारे सबूत भी मौजूद है अब पर्यावरण मंडल और पुलिस कार्रवाई करके बताए ताकि सबका सरकार पर विश्वास कायम रहे.

दुर्ग में भी भाजपाईयों ने की आतिशबाजी

दुर्ग जिले के पाटन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला यहां भी भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया. यहां भी जीत का जश्न मनाने जुटे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी सरकार के ही आदेश और कानून की धज्जियां उड़ा दी और आतिशबाजी की.

पाटन चौक में जनपद अध्यक्ष हर्षा लोकमणि चंद्राकर, भाजपा विधायक दल के स्थाई सचिव जितेन्द्र वर्मा, पाटन मंडल अध्यक्ष उपासना चंद्राकर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने जीत पर जयकारा लगाया.

वकील पर हुआ था अपराध दर्ज

सरकार द्वारा आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने के बाद  8 दिसंबर 2017 को दुर्ग के एक वकील अजय मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर के मध्य पटाका फोड़ा था. जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने वकील के खिलाफ अपराध क्र. 919/2017 धारा 188 IPC के तहत मामला पंजीबद्ध किया था.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=n1BmQQsQNbE[/embedyt]