Hezbollah Attack on Benjamin Netanyahu: इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर पर बड़ा हमला किया है। उत्तरी इजरायल के कैसरिया शहर में इजरायली प्रधानमंत्री के घर पर दो फ्लैश बम दागे गए, जो बगीचे में गिर गए। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक हमले के वक्त नेतन्याहू घर पर नहीं थे। हमले में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि नेतन्याहू के घर पर लगातार हमलों से इजराइल की चिंता बढ़ गई है। घटना की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इजरायल इसके हिजबुल्लाह का हाथ मान रहा है।
इधर इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) लेबनान से लेकर सीरिया तक हिजबुल्लाह की कब्र खोदने में जुट गया है। इसलिए उसके ऑपरेशन का दायरा बढाया है। लेबनान की तरह ही इजराइली सेना सीरिया में भी जबरदस्त विस्फोट कर रही है। 24 घंटे के अंदर इजराइल के नॉनस्टॉप हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल लेबनान में 48 घंटे के अंदर 1000 टन बारूद बरसा चुका है। इससे बड़ी तादाद में लोग मलबे में दबे हुए हैं।
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने एक्स पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि जांच चल रही है। सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई सभी सीमाओं को पार कर गई है। आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा है।
अक्टूबर में हुआ था ड्रोन हमला
इससे पहले अक्टूबर में, कैसरिया में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। उत्तर में, इजरायली सेना अक्टूबर 2023 से लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ जंग लड़ रही है।
सबसे ज्यादा इजराइली हमले बेरूत के दाहिया में
सबसे ज्यादा हमले बेरूत के दाहिया में हो रहे हैं। इजराइल की बमबारी से दाहिया में हिजबुल्लाह से जुड़ी तीन इमारतें धराशाई हो गईं। इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह का हथियार गोदाम भी भस्म हो गया। दाहिया में IDF ने हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर को भी मलबे में बदल दिया। इजराइल की मिसाइल वर्षा से बेरूत के शमा इलाके में भी जबरदस्त तबाही हुई है। बेरूत के तायोनेह इलाके में भी इजरायल ने एक इमारत को समतल कर दिया।
इजराइल रिहायशी इलाके को कर रहा टारगेट
इजराइली एयरफोर्स अब बेरूत में इस तरह से पिन प्वाइंट अटैक कर रही है। इजराइल के हमले में वही इमारत ध्वस्त हो रही है, जिसे IDF टारगेट कर रही है। रिहायशी इलाके में इजराइल की मिसाइल इस तरह से आकर टारगेट को हिट करती है और पूरी की पूरी इमारत जमींदोज हो जा रही है। दक्षिणी लेबनान के तायरे में इजरायल ने एक के बाद एक 4 धमाके किए. हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। एक दर्जन लोग घायल हो गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें