दिल्ली। अक्सर लोग जानवरों से इस कदर प्रेम करते हैं कि उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे ही एक शख्स का काम इन दिनों चर्चा में है।
दरअसल, अमेरिका के नैशविले में रहने वाले एक शख्स व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते लुलू के लिए पचास लाख डॉलर यानि लगभग चालीस करोड़ रूपये की संपत्ति छोड़ी है। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक लुलू की देखरेख करने वाली मार्था बर्टन ने बताया कि कुत्ते के मालिक बिल डोरिस एक जाने माने बिजनेसमैन थे और पिछले साल उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी मौत से पहले लुलू को अपनी जायदाद का वारिस घोषित कर दिया।
खबरों के मुताबिक बिजनेसमैन डोरिस ने अपनी वसीयत में लुलू की देखरेख के लिए पैसे एक ट्रस्ट में जमा करने एवं उसकी देखरेख करने के लिए हर महीने उसमें से राशि देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह कुत्ते को बहुत प्यार करते थे। इस कुत्ते लुलू की देखभाल करने वाली बर्टन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इतनी बड़ी राशि कभी लुलू की देखभाल पर खर्च हो भी सकेगी या नहीं। फिलहाल चालीस करोड़ रूपये की संपत्ति एक कुत्ते के नाम कर देने की बात अमेरिका समेत पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।