हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित श्मशान घाट से अस्थियां चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। परिजनों ने हंगामा के बाद मामले की शिकायत खजराना थाना में की गई।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एक महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार खजराना श्मशान घाट में किया। परिजनों के मुताबिक तीन बाद जब वे अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे तो वहां अस्थियां थी ही नहीं। जिसके बाद उन्होंने श्मशान घाट के प्रभारी से बात की पर जब उन्हें संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो वे श्मशान घाट पर ही हंगामा करने लगे।
परिजनों का कहना है कि अस्थियां कोई और ले गया है और यह नगर निगम की लापरवाही है। परिजनों ने मामले की शिकायत खजराना थाना में की है अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।