डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor), एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) और एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की मां निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor) का शुक्रवार को निधन हो गया है. निर्मल कपूर उर्फ सुचित्रा कपूर ने 90 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली है. मां के चले जाने से बोनी कपूर (Boney Kapoor) काफी दुखी हैं. अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर किया है.

बोनी कपूर ने शेयर किया इमोशनल नोट

बता दें कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) अपने मां निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor) को याद करते हुए सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- “2 मई, 2025 को अपने प्यारे परिवार के बीच शांतिपूर्वक निधन हो गया. उन्होंने एक फुल और जॉयफुल जीवन जिया है. वे अपने पीछे चार डिवोटेड बच्चे, प्यारी बहुएं, एक केयरिंग दामाद, ग्यारह पोते-पोतियां, चार परपोते-परपोतियां और जीवन भर का अनमोल यादगार समय छोड़ गई हैं.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

अपने पोस्ट में बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने आगे लिखा, “उनके असीम प्रेम ने उन सभी को प्रभावित किया जो उन्हें जानते थे. वह हमारे दिलों में रहेंगी, हमेशा याद की जाएंगी, हमेशा याद की जाएंगी. बोनी, अनिल, रीना, संजय, सुनीता, संदीप, महीप, मोहित, अक्षय, सोनम, अर्जुन, रिया, हर्षवर्धन, अंशुला, जान्हवी, शायना, खूशी, आनंद, आशिता, करण थिया, वायु, ऐरा, युवान की ओर से ढेर सारा प्यार.” इस पोस्ट के कैप्शन में बोनी कपूर (Bonny Kapoor) ने लिखा “मां.”

Read More – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन स्टार्स का अकाउंट हुआ बैन, लेकिन अब तक इनका दिख रहा इंस्टाग्राम …

कौन थीं निर्मल कपूर?

दिवंगत निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor), कपूर परिवार की मुखिया थीं. इंडस्ट्री में उनका काफी सम्मान था और सालों से उन्हें अक्सर कपूर परिवार के फंक्शंस में देखा जाता था. बता दें कि निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार 3 मई को सुबह 11:30 बजे पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा.