फेमस फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट में फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब हाल ही में उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi) की एक बेहद ही खूबसूरत फोटो के साथ एक खास नोट भी लिखा है.

बोनी ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवंगत पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की शेयर किए गए फोटो में उनकी प्यारी सी मुस्कान दिख रही है. फोटो में साउथ स्टाइल के लुक वो बेहद ही सुंदर और आकर्षक लग रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इंडियन ब्यूटी’.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

श्रीदेवी ने किया था वजन कम करने के लिए प्रेरित

हाल ही में बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने बिना जिम किए ही अपना 26 किलो वजन कम करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वह अपने इस बदलाव का श्रेय अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) को देते हैं. हालांकि इसके लिए बोनी ने रात का खाना छोड़कर सूप पीना और नाश्ते में फलों का जूस और ज्वार की रोटी लेना शामिल किया था. एक इंटरव्यू के दौरान बोनी ने बताया कि उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) ने उन्हें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और वजन कम करने के लिए प्रेरित किया.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें कि कुछ दिन पहले ही बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- पुराने कपड़े पहनकर बहुत अच्छा लग रहा है. 26 किलो वजन कम हो गया है, बस कुछ और कम करना है. इसे उन लोगों के साथ शेयर कर रही हूँ जिन्हें प्रेरणा की जरूरत है. जरूर करें. यह इसके लायक है! अगर मैं कर सकती हूँ, तो कोई भी कर सकता है.