गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में भारी ठंड पड़ रही है. साथ ही अंगीठी से मौत का सिलसिला जारी है. लखीमपुर खीरी, फतेहपुर के बाद अब गोरखपुर से एक और मामला सामने आया है. यहां भी दो मासूम बच्‍चों की मौत अलाव की वजह से हो गई. वहीं बच्‍चों की मां की हालत गंभीर है. उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. 

यह घटना गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में हुई है. गगहा क्षेत्र के चकमाली उर्फ विठुआ गांव के रहने वाले दिलीप निषाद रोजी-रोटी के लिए खाड़ी देश में काम कर रहे हैं. यहां घर पर उनकी पत्‍नी राधिका, पांच वर्षीय बेटा अंश और तीन वर्षीय बेटी अंतिका रहती थी. बताया रहा है कि ठंड से बचने के लिए उन्‍होंने रात में अलाव जलाया था. बाद में अंगीठी में आग छोड़कर तीनों बंद कमरे में सो गए. बंद कमरे में तीनों का दम घुट गया. इससे दोनों बच्‍चों की मौत हो गई, जबकि मां बेहोश हो गई.

इसे भी पढ़ें – ठंड से बचने के लिए फैक्ट्री में अलाव जलाकर सोए थे मजदूर, दम घुटने से दो की मौत, दो की हालत गंभीर

सुबह जब देर तक तीनों में से कोई कमरे से बाहर नहीं निकला तो लोगों ने जाकर देखा. लोग तत्‍काल तीनों को लेकर नजदीकी अस्‍पताल पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने दोनों बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया. मां का बड़हलगंज के एक निजी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. लोगों ने खाड़ी देश में कमाने गए दिलीप को इस घटना की सूचना दे दी है. वह वहां से घर के लिए रवाना हो गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक