दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बंपर दीवाली गिफ्ट दिया है।
राज्य के 15 लाख कर्मचारियों को एक माह के बोनस भुगतान की मंजूरी सरकार ने दे दी है। पहले की तरह बोनस का 25 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों को नकद मिलेगा और 75 प्रतिशत जीपीएफ में जमा होगा। ये अधिकतम 7,000 रुपये तय की गई है। कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस 6908 रुपये मिलेगा। 4,800 रुपये ग्रेड पे तक के अराजपत्रित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
सरकार के मुताबिक इस बोनस के भुगतान से सरकारी खजाने पर करीब 1022.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। 25 प्रतिशत नकद भुगतान से कर्मचारियों को बोनस के 6908 रुपये में से 1727 ही हाथ में मिलेंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से राज्य कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता स्थगित है। ऐसे में कर्मचारी दिवाली के पहले बोनस का पूरा भुगतान नकद चाहते थे। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य के कर्मचारियों को इसकी पूरी उम्मीद भी थी।