रायपुर।बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में फैसला हुआ है कि पिछले साल का बोनस इस साल दीवाली से पहले बांट दिया जाएगा. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बीजेपी पदाधिकारियों से हुई बैठक के बाद दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें पीएम की हरी झंडी मिल चुकी है. इससे करीब 21 सौ करोड़ रुपये का बोझ राज्य सरकार पर आएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि शाम तक बोनस देने का आदेश जारी कर दिया जाएगा
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने 3 सौ रुपये बोनस देने का वादा किया था. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि दिल्ली प्रवास में उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से छत्तीसगढ़ के अकाल के बारे में जानकारी दी थी. सूखे के हालात के बारे में बताया था. जिसके बाद पिछले साल का बोनस देने पर सहमति बनी.
इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, रामविचार नेताम कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे.
सीएम ने कहा कि इस साल का बोनस अगले साल विकास यात्रा से पहले बांट दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा पिछड़ा वर्ग आयोग पर मुहर लग गई है. जिस पर जल्दी काम किया जाएगा.
पिछड़ा वर्ग के अयोग्य की गठन की प्रक्रिया लोकसभा में पास कर दिया था लेकिन कांग्रेस ने राज्यसभा में निरस्त करा दिया. देश के लोग भरोसे से देख रहे थे. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद दिया.