रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किया प्रदेश व्यापी तेन्दूपत्ता बोनस तिहारों का शुभारंभ किया. पहले दिन चार नक्सल पीडि़त जिलों के 1.39 लाख से ज्यादा संग्राहकों को 23 करोड़ रूपए का बोनस दिया. अपने हस्ताक्षर से मुख्यमंत्री ने संग्राहकों बोनस प्रमाण पत्र दिए. शुरुआत बीजापुर से हुई.

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार तेन्दूपत्ता संग्राहकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए वचनबद्ध है। डॉ. सिंह ने दोपहर राज्य के नक्सल हिंसा पीडि़त जिला मुख्यालय बीजापुर के मिनी स्टेडियम में प्रदेश व्यापी दस दिवसीय तेन्दूपत्ता बोनस तिहार  का शुभारंभ करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए.  उन्होंने कहा – तेन्दूपत्ता बोनस तिहार प्रदेश के मेहनतकश लाखों वनवासियों का त्यौहार है. डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में बीजापुर जिले के लिए लगभग 212 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया.

उन्होंने प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के सम्मेलनों के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में नक्सल पीडि़त बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की वनोपज समितियों के 64 हजार 798 संग्राहकों को वर्ष 2016 के संग्रहण कार्य के लिए लगभग 17 करोड़ रूपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) आन लाइन वितरित किया। उन्होंने बीजापुर के कार्यक्रम के बाद कोण्डागांव जिले के धनोरा (केशकाल) में आयोजित बोनस तिहार में दो नक्सल पीडि़त जिलों- कोण्डागांव और नारायणपुर के तीन वन मंडलों से संबंधित 74 हजार 791 संग्राहकों के लिए छह करोड़ रूपए से ज्यादा तेन्दूपत्ता बोनस का वितरण किया। इस प्रकार मुख्यमंत्री के हाथों प्रदेश व्यापी तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के प्रथम दिवस पर आज चार नक्सल पीडि़त जिलों के कुल एक लाख 39 हजार 589 संग्राहकों को लगभग 23 करोड़ रूपए का तेन्दूपत्ता बोनस मिला।   बोनस तिहार के साथ बीजापुर में जिला स्थापना का उत्सव भी मनाया गया। बीजापुर जिले का गठन वर्ष 2007 में हुआ था।

मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर से बोनस प्रमाण पत्र: वनोपज उत्पादकता में संग्राहकों के योगदान की सराहना

डॉ. सिंह ने बोनस तिहार सम्मेलनों में प्रतीक स्वरूप कई संग्राहकों को अपने हस्ताक्षर से बोनस वितरण प्रमाण पत्र सौंपकर बधाई और शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र में लिखा है – आपको बोनस वितरण प्रमाण पत्र सौंपते हुए मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। मैं छत्तीसगढ़ की वनोपज उत्पादकता में हुई वृद्धि में आपके योगदान की सराहना करते बधाई और शुभकामनाएं देता हॅू। बोनस की राशि आपके बैंक खाते में हस्तांतरित हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने बीजापुर और धनोरा के बोनस तिहारों में हजारों की संख्या में आए ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा – हर साल गर्मियों की तेज धूप में जंगलों में तेन्दूपत्ता तोड़कर मौसमी रोजगार हासिल करने वाले लाखों वनवासी परिवारों की सामाजिक आर्थिक बेहतरी के लिए सरकार पूरी संवेदनशीलता और सजगता से काम कर रही है। साल-दर साल उनका पारिश्रमिक 450 रूपए से बढ़ाकर इस वर्ष 1800 रूपए और आगामी सीजन के लिए ढाई हजार रूपए प्रति मानक बोरा कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों की शुद्ध आमदनी में से बोनस भी दिया जा रहा है। यह हमारे मेहनतकश तेन्दूपत्ता संग्राहक के परिश्रम का पैसा है, जिसका एक-एक रूपया उनके खाते में ऑन लाइन जमा हो जाएगा।

जिला बनने के 10 वर्ष में काफी बदल गई तस्वीर
डॉ. सिंह ने बीजापुर के बोनस तिहार सम्मेलन में कहा – राज्य सरकार ने वर्ष 2007 में बीजापुर जिले का गठन किया था, ताकि विकास योजनाओं का त्वरित और समुचित लाभ इस सुदूरवर्ती आदिवासी इलाके की जनता तक आसानी से पहुंच सके। विगत दस वर्ष में इस जिले की तस्वीर काफी बदल गई है। ढोल और मृदंग की स्वर लहरियां इस जिले में फिर से गूंजने लगी हैं।  इससे ही जिला निर्माण का औचित्य स्वयं साबित हो जाता है। जिले सड़क, पुल-पुलिया सहित अधोसंरचना विकास के बहुत से  कार्य हुए हैं। जिला अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। बेरोजगार युवाओं के रोजगार प्रशिक्षण के लिए लाइवलीहुड कॉलेज खोला  गया है।

धान बोनस तिहार के बाद तेन्दूपत्ता बोनस तिहार
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार ने लगभग एक महीने पहले अक्टूबर में धान बोनस तिहार आयोजित कर 13 लाख से ज्यादा किसानों को वर्ष 2016 के उपार्जित धान पर 2100 करोड़ रूपए का बोनस दिया और अपना एक बड़ संकल्प पूरा किया। इसी कड़ी में आज दो दिसम्बर से प्रदेश की 896 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के लगभग 11 लाख संग्राहक सदस्यों के लिए दस दिवसीय तेन्दूपत्ता बोनस तिहार की शुरूआत कर दी है। डॉ. सिंह ने कहा – गांव, गरीब और किसानों की बेहतरी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।

जनता के सहयोग से नक्सल समस्या का मुकाबला जारी
नक्सल समस्या  का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने  कहा – यह एक बड़ी चुनौती तो है, लेकिन जनता के सहयोग और समर्थन से सरकार इस समस्या का बखूबी मुकाबला कर रही है।    उन्होंने कहा – विकास विरोधी तत्वों द्वारा सड़क, स्कूल और पुल-पुलियों को तोड़कर जनता को तकलीफ पहुंचायी जाती है और विकास में व्यवधान भी डाला जाता है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने यह संकल्प लिया है कि नक्सल प्रभावित इलाकों की जनता तक हर प्रकार की बुनियादी सुविधा पहुंचायी जाए। इसमें हमें सफलता भी मिल रही है। नक्सल समस्या धीरे-धीरे समाप्त हो रही है।

आदिवासी बहुल जिलों के बच्चे भी बन रहे अफसर, डॉक्टर-इंजीनियर
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही शिक्षा सुविधाओं का लाभ उठाकर बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव और नारायणुर जैसे आदिवासी बहुल जिलों के बच्चे भी अब उच्च प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बन रहे हैं और राज्य तथा देश की सेवा करते हुए अपने परिवार, अपने गांव और अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि अगले छह महीने में बीजापुर जिले का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा। इस जिले की विकास यात्रा में आज लोकार्पित मिंनागचल सेतु को मुख्यमंत्री ने मील का पत्थर बताया। डॉ. सिंह ने कहा – इस पुल के बन जाने पर अब क्षेत्र के लोगोें को बारहमासी यातायात की सुविधा मिलेगी।  उन्होंने कहा यह एक बड़ी उपलब्धि है। यहां के बच्चे अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होकर स्वर्ण पदक भी हासिल कर रहे हैं।

इस अवसर पर वन मंत्री श्री महेश गागड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा- हमने अपने बचपन में क्षेत्र के ग्रामीणों को तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक और बोनस की मांग को लेकर रैली निकालते देखा था। लेकिन आज सरकार स्वयं इसकी चिंता करती है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से तेन्दूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 450 रूपए से बढ़कर अब ढाई हजार रूपए तक पहुंच गया है। इसके अलावा उन्हें बोनस भी मिल रहा है। समारोह को लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री केदार कश्यप, राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास मद्दी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. सिंह, कमिश्नर  बस्तर संभाग श्री दिलीप वासनीकर, कलेक्टर बीजापुर डॉ. अयाज तम्बोली, कलेक्टर दंतेवाड़ा श्री सौरभ कुमार और दोनों जिलों के अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।