कोरबा. चाकू और बंदूक की नोक पर कार चालक को किडनैप कर लूटपाट का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आरोपियों की सारी करतूत टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली के पास की है.
जानकारी के मुताबिक, चांपा निवासी अंकुश यादव की (स्विफ्ट डिजायर) कार को टैक्सी स्टैंड चांपा से चार लोगों ने कोरबा जाने बुक कराया था. आधे रास्ते में बरपाली के पास उल्टी करने के बहाने गाड़ी रुकवाई. इसके बाद चारों लोगों ने कार चालक के गले में चाकू रख बंदूक की नोक पर किडनैप किया और मोबाइल लूटकर जंगल में चालक को छोड़कर स्विफ्ट डिजायर को लेकर अंबिकापुर की ओर भाग निकले. चालक ने थाने पहुंचकर पूरी आपबीती बताई.


इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया है. आरोपियों की सारी करतूत टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित अंकुश यादव ने बताया कि बांगो थाना क्षेत्र के जंगल में गाड़ी से उतारकर चारों आरोपी कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें