जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सट्टेबाज की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को फिल्मी अंदाज़ में चुनौती का सामना करना पड़ा। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंची, तो उसने कार्रवाई से बचने के लिए अपने चार आक्रामक कुत्तों को पुलिस पर छोड़ दिया। मगर पुलिस ने भी चालाकी दिखाते हुए डॉग रेस्क्यू टीम की मदद लेकर कुत्तों को काबू किया। जिसके बाद आरोपी को दबोच ही लिया। साथ ही मौके से सट्टा पर्ची और बड़ी रकम भी जब्त की गई।


जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जवाहर नगर वार्ड, मेटगुड़ा में प्रेम सिंह परिहार अपने घर में बैठकर सट्टा खिला रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन,एएसपी महेश्वर नाग के दिशा-निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के पर्यवेक्षण में बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने मुखबिर के बताए पते के अनुसार प्रेम सिंह परिहार के घर पहुंचकर तलाशी और गिरफ्तारी के लिए दरवाजा खोलने को कहा गया। लेकिन आरोपी ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने और तलाशी से बचने के लिए अपने घर में पाले गए 4 खतरनाक कुत्तों को पुलिस टीम पर छोड़ दिया।
इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने स्ट्रे सेफ फाउंडेशन की डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू टीम से मदद ली। टीम के सदस्य श्रीनिवास वर्मा, लुफ्तेश जगत और अभिषेक अवस्थी ने सभी आक्रामक कुत्तों को सुरक्षित रूप से काबू किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह परिहार (पिता बालम सिंह परिहार, उम्र 59 वर्ष, निवासी जवाहर नगर वार्ड, जगदलपुर) को गिरफ्त्तार कर घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मौके से 30 नग सट्टा पर्ची, 1,36,000 रुपये की नगद राशि और एक पुराना इस्तेमाली पेन जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय में पेश किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें