रायगढ़/महासमुंद. आईपीएल लीग 2022 के शुरू होते ही सट्टा खिलाने वाले सक्रिय हो गए हैं, जिस पर पुलिस ने दो जिलों में शटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शटोरियों के पास से लाखों के हिसाब-किताब की लिखी पर्ची के साथ मोबाइल सहित नगदी जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, रायगढ़ की पुलिस ने शटोरियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. आईपीएल को ध्यान में रखते हुए एसपी अभिषेक मीना ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में आज शाम कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्कापारा चांदनी चौक में रहने वाला जुबेर अली नाम का व्यक्ति आईपीएल लीग के मैच के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रुपए हार जीत का सट्टा लिख रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली ने पुलिस की टीम के साथ सुनियोजित तरीके से मौके पर जाकर कार्रवाई की. जहां पुलिस ने आरोपी जुबेर को रंगेहाथ सट्टा लगाने वालों से पर्ची में सट्टा नोट करते पकड़ा.
इसे भी पढ़ें- CG मर्डर का खुलासा: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, छात्रा से रेप के बाद उतारा था मौत के घाट, न्याय दिलाने सड़क पर उतरे लोग
पुलिस ने आरोपी के घर से एलइडी टीवी, 2 नग पावर स्पीड, 5 नग मोबाइल चार्जर, 1 केलकुलेटर, 4 नग मोबाइल स्टैंड, 2 मोबाइल, नगदी रकम 8,000 और क्रिकेट सट्टा का हिसाब-किताब लिखी हुई एक पर्ची, जिसमें 1,80,000 का हिसाब है. जिन्हें गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है.आरोपी जुबेर अली निवासी तुर्की पारा से थाना कोतवाली रायगढ़ पूछताछ में कई बड़े खाई वालों का नाम बताया है, जिनमें दिल्ली और मुंबई के लोग भी हैं.
इसे भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत…
वहीं महासमुंद में भी शटरियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी महासमुंद विवेक शुक्ला ने आईपीएल शुरू होते ही सभी थाना चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में सरायपाली थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली की इस्लाम मोहल्ले का रहने वाला मिर्जा शोएब बैग नाम का व्यक्ति आईपीएल लीग के मैच के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर सट्टा पट्टी लिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- नामकरण को लेकर कटा बवालः स्कूल और कॉलेज के नाम पर आप की राजनीति, माहरा समाज नाराज, दी चेतावनी, जानिए क्या कहा…
वहीं सट्टा पट्टी की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सरायपाली व उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. पुलिस ने मिर्जा शोएब बेग को मोबाइल के जरिए मैच पर सट्टा लगाने वाले से पर्ची में सट्टा नोट करते रंगेहात पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 मोबाइल, नगदी रकम 48900 रुपए और क्रिकेट सट्टा का हिसाब-किताब लिखी हुई एक पर्ची, जिसमें 4,50000 रुपए का हिसाब लिखा हुआ था. जिसे जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें