रायपुर। भारतीय रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पूरे देश में ट्रेनों के परिचालन को कोरोना महामारी की वजह से अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया. हालांकि कोरोना संकट के बीच अब रेलवे ने अपने संचालन को फिर से शुरू करने का फैसला ले लिया है.

रेलवे ने लोगों को राहत देते हुए आज से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी. इन ट्रेनों के लिए आज शाम 4 बजे ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी. बुकिंग अभी सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही होगी. जिसके लिए रेलवे ने 12 मई से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट और टाइमिंग जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि ट्रेन सप्ताह में कितने दिन और कहा से कहा तक चलेगी.

रविवार को ही रेलवे ने घोषणा करते हुए बताया था कि 12 मई से कुछ प्रमुख शहरों में यात्री रेलगाड़ियों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा. इस बीच भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए यात्रा के इच्छुक लोगों के लिए कुछ नियम तय किए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा.

देखें लिस्ट-