Mahindra & Mahindra ने हाल ही में Thar Roxx को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है. Mahindra ने घोषणा की है कि इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी. बुकिंग ऑनलाइन और पूरे भारत में ब्रांड डीलरशिप पर शुरू होगी. थार रॉक्स के लिए टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी दशहरा से शुरू होने वाली है.
दमदार इंजन से लैस है महिंद्रा थार रॉक्स
अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है. पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. ग्राहकों को एसयूवी के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. बता दें कि मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा.
कुछ ऐसे हैं एसयूवी के फीचर्स
अगर डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में नई ग्रिल, C-शेप्ड एलइडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, सर्कुलर फॉग लैंप, डुअल टोन अलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं. इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर महिंद्रा थार रॉक्स के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स मिलते हैं.
Mahindra Thar Roxx के सभी वेरिएंट के दाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने नई थार रॉक्स एसयूवी को MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L जैसे ट्रिम लेवल के फिलहाल 14 वेरिएंट में पेश किया है, जो कि सभी रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में हैं और इनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं.
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1 पेट्रोल एमटी- 12.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1 डीजल एमटी- 13.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 पेट्रोल ऑटोमैटिक- 14.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 डीजल एमटी- 15.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 डीजल ऑटोमैटिक- 17.49 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स2एल डीजल मैनुअल- 16.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 पेट्रोल मैनुअल- 16.49 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 पेट्रोल ऑटोमैटिक- 17.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 डीजल मैनुअल- 16.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 डीजल ऑटोमैटिक-18.49 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल डीजल ऑटोमैटिक- 18.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स7एल पेट्रोल ऑटोमैटिक- 19.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स7एल डीजल मैनुअल- 18.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स7एल डीजल ऑटोमैटिक- 20.49 लाख रुपये
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक