कुंदन कुमार, पटना. Darbhanga Airport: दरभंगा समेत उत्तर बिहार के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरभंगा से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट की बुकिंग बुधवार शाम से शुरू होने जा रही है. वहीं, मुंबई की नई फ्लाइट के लिए भी टिकट बुक होने लगे हैं. दरभंगा से दोनों नई फ्लाइट दिसंबर से शुरू होगी. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है.

संजय झा ने पोस्ट कर दी जानकारी

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘हमें शेयर करते हुए खुशी है कि #दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी. पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी. इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है.’ दरभंगा से देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से जहां उत्तर बिहार के लाखो लोगों को लाभ होगा, वहीं मिथिला के विकास को बल मिलेगा. सभी मिथिलावासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें- पटना के एयरफोर्स सेंटर में फिर दिखा तेंदुआ, वायु सैनिकों में भी खौफ, स्कूल और निमार्ण कार्य बंद

लंबे समय से हो रही थी मांग

आपको बता दे की पहले दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, के लिए सिर्फ स्पाइस जेट विमान कंपनी की ही सेवा उपलब्ध थी. एक विमान कंपनी के सेवा उपलब्ध होने से हवाई किराया पर्व त्योहार के मौसम में काफी बढ़ जाता है. संजय झा हाल ही में भारत सरकार के मंत्री से मिले थे. इंडिगो सहित अन्य विमान कंपनी की उड़ान भी दरभंगा से हो इसकी मांग वो बहुत पहले से कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है और इसको लेकर उन्होंने मिथिला के लोगों को बधाई देते हुए दीपावली की बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें-  दिवाली से पहले बक्सर में खून-खराबा, वार्ड सदस्य के बेटे की 6 गोली मारकर हत्या

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H