लैंड रोवर ने भारत में नई रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. नई रेंज रोवर वेलार डायनामिक एचएसई में उपलब्ध है, इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध हैं. नई वेलार की डिलीवरी सितंबर 2023 में शुरू होगी. नए वेलार में डीआरएल के साथ नए पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी, इसके साथ ही नई फ्रंट ग्रिल होगी. इसके दो नए कलर ऑप्शन- मेटैलिक वैरेसिन ब्लू और प्रीमियम मेटैलिक जेडर ग्रे दिए गए हैं.
रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट में अपडेटेड डीआरएल और सिग्नेचर ग्रिल के साथ लैंड रोवर की नई पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स दी गई है. बाकी इसके प्रोफ़ाइल में अन्य कोई कॉस्मेटिक अपडेट नहीं दिया गया है. हालांकि अब इसमें एक फ्रेश रियर बम्पर और री डिजाइंड टेल-लाइट्स दिए गए हैं.
एक्सटीरियर और एंंटीरियर
नई रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) का एंटीरियर फिनिश दो नए लेदर कलर- कारवे (Caraway) और डीप गार्नेट (Deep Garnet) में उपलब्ध है. इसमें सेंटर कंसोल सराउंड, एयर वेंट और स्टीयरिंग व्हील पर मूनलाइट क्रोम जोड़े गए हैं. इसके अलावा एंटीरियर में टैक्टाइल शैडो ग्रे ऐश वुड विनियर ट्रिम फिनिशर्स (tactile shadow grey ash wood veneer trim finishers) भी मिलते हैं. नई रेंज रोवर वेलार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 11.4 इंच का कर्व्ड नेक्स्ट जनरेशन पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम (Pivi Pro infotainment system) मिलता है. इसमें वायरलेस फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस वायरलेस चार्जर के जरिए फोन को चार्ज भी किया जा सकता है.
Range Rover Velar में क्या खास?
वहीं, वेलार इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन के साथ आती है और ये एसयूवी से बाहर निकलते या प्रवेश करते समय सवारी की ऊंचाई को 40 मिमी तक बढ़ा या घटा सकता है. इससे रहने वालों के लिए प्रवेश और निकास आसान हो जाता है. लैंड रोवर होने के नाते, रेंज रोवर टेरेन रिस्पांस 2 सिस्टम के साथ आती है, जो ड्राइवर को ड्राइविंग वातावरण के अनुरूप वाहन सेटिंग्स को समायोजित करने की अनुमति देता है. साथ ही इसमें इको, कम्फर्ट, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट्स, सैंड, डायनामिक और ऑटोमैटिक ड्राइव मोड दिए गए हैं.
किससे होगा मुकाबला ?
रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट की डिलीवरी सितंबर 2023 से शुरू होने की उम्मीद है. इसकी कीमतों की घोषणा आने वाले हफ्तों में की जाएगी. वेलार फेसलिफ्ट का मुकाबला पोर्शे मैकन और जगुआर एफ-पेस से होगा. जगुआर एफ-पेस की एक्स शोरूम कीमत 77.41 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.51 करोड़ रुपये तक जाती है.