टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टियागो (Tata Tiago) इलेक्ट्रिक की बुकिंग आज से शुरू हो रही है. इक्छुक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट जमा करके बुकिंग करा सकते है. कार की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी.

टाटा टियागो (Tata Tiago) में आपको 5 शेड ऑप्शन मिलेंगे. इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है. ये देश कि अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इस EV में सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. टाटा टियागो (Tata Tiago) की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% चार्ज करने में 57 मिनट लगेंगे.

इसे भी पढ़ें – शादी के 4 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, फैंस के साथ शेयर किया फोटो, नाम रखा यूनीक …

टियागो में 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स दिए गए हैं. दावों के मुताबिक टियागो (Tata Tiago) EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है. इस EV पर 1.60 लाख किमी तक बैटरी और मोटर वॉरंटी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें – IND vs SA 2nd ODI: ईशान-श्रेयस के तूफान में उड़ा अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर…

टाटा टियागो (Tata Tiago) EV में दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे. ये ईवी 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ेगी. टाटा EV के एक्जिस्टिंग यूजर्स के लिए टियागो EV की पहली 10,000 बुकिंग में से 2000 यूनिट रिजर्व रहेंगी.