दिल्ली. अगर धरती पर रहते-रहते आपका मन ऊब गया हो या फिर जीवन में किसी औऱ ग्रह में बसने का मन बना रहे हों तो चांद पर जाने का आप्शन आपके पास खुला है. अब आप चांद पर घूमने जा सकते हैं.
चांद के बारे में ढेर सारी कहानियां हमारे आसपास गढ़ी गई हैं. अब चांद भी हमसे दूर नहीं है. मशहूर एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने अब चांद पर घूमने-टहलने वालों को भेजने के लिए बुकिंग शुरु कर दी है. आपका भी इरादा चांद पर जाने का है तो स्पेसएक्स से संपर्क करके आप चांद की यात्रा पर निकल सकते हैं.
जापानी बिजनेसमैन और अरबपति युसाकू मायेजावा दुनिया के पहले ऐसे प्राइवेट यात्री बन गए हैं जो चांद सिर्फ घूमने के लिहाज से जाएंगे. स्पेसएक्स 2023 में चांद पर अपना मिशन भेजेगा. जिस मिशन में चांद पर जाने वाले सिर्फ टूरिस्ट होंगे. चांद पर जाने वाले पहले यात्री युसाकू जापान के बड़े बिजनेसमैन हैं.
वैसे लोगों को चांद पर भेजने वाली कंपनी स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क सिलिकन वैली के जाने माने बिजनेस लीडर हैं. तगड़े कारोबारी हैं और लीक से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं. वे इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला के मालिक भी हैं. तो, आप भी चांद पर जाना चाहते हैं तो स्पेसएक्स की वेबसाइट पर जाइए और जेब ढीली कीजिए. आपका नाम भी चांद पर जाने वालों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा.