चंद्रकांत/बक्सर: नगर स्थित किला मैदान, जो खेलकूद प्रतियोगिता, धार्मिक कार्यक्रमों, मॉर्निंग वॉक और प्रशासनिक आयोजनों के लिए प्रमुख स्थान है, अब नई व्यवस्था के अंतर्गत शुल्क पर बुक किया जाएगा. नगर प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने इसके लिए आदेश निकाल दिया है.

कचरे का लग जाता है ढेर 

किला मैदान की विशेषता यह है कि इसे सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग में लाया जाता है. हालांकि, आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के बाद सफाई के मानकों का पालन नहीं करने से यहां कचरे का ढेर लग जाता है. इससे न केवल अगली गतिविधियों में बाधा उत्पन्न होती है, बल्कि मॉर्निंग वॉक करने वाले स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. एसडीएम के मुताबिक अनेक बार अनुमंडल कार्यालय द्वारा आयोजकों को सफाई संबंधी निर्देश दिए गए, परंतु उनका पालन नहीं किया गया. इस लापरवाही को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने किला मैदान के रखरखाव और विकास के लिए शुल्क लागू करने का निर्णय लिया है.

अनुमंडल कार्यालय द्वारा तय की गई नई शुल्क व्यवस्था के अनुसार 

1. गैर सरकारी आयोजनों के लिए : किला मैदान बुकिंग का शुल्क 2,000 रुपये प्रति दिन निर्धारित किया गया है।

2. सरकारी संगठनों के लिए : सरकारी अनुमति प्राप्त आयोजनों के लिए 1,000 रुपये प्रति दिन का शुल्क लिया जाएगा।

3. विशेष अनुमति : जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमति प्राप्त सरकारी आयोजनों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

सफाई और रखरखाव की ओर कदम 

नगर प्रबंधन ने यह कदम मैदान की सफाई और बेहतर रखरखाव के लिए उठाया है. अब आयोजकों को न केवल बुकिंग शुल्क अदा करना होगा, बल्कि आयोजन के बाद सफाई सुनिश्चित करनी होगी. इससे भविष्य में मॉर्निंग वॉक और अन्य कार्यक्रमों के लिए मैदान को स्वच्छ बनाए रखना संभव होगा.

‘नगर वासियों के हित में उठाया गया कदम’

अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर सदर ने कहा कि यह कदम नगरवासियों के हित में उठाया गया है. उन्होंने सभी आयोजकों से अपील की है कि वे साफ-सफाई के नियमों का पालन करें और किला मैदान को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें. यह नई व्यवस्था किला मैदान की स्थिति में सुधार लाने और इसे भविष्य के आयोजनों के लिए सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अब विदेशी छात्र को भी मिलने लगे है मगध विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री, बौद्ध अध्ययन विभाग के 2 व्याख्याताओं पर FIR दर्ज