नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार 5 जनवरी से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित भव्य म्यूजिकल प्ले ‘बाबा साहेब’ का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा. इस ग्रैंड म्यूजिकल प्ले के कुल 50 शो का प्रदर्शन किया जाएगा. इसका उद्देश्य देश के बच्चे-बच्चे तक आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहेब की विरासत को पहुंचाना और देश के लोगों को बाबा साहेब के जीवन और आधुनिक भारत की नींव तैयार करने के उनके योगदान से परिचित करवाना है. जनता को इस बात से अवगत करवाना है कि किस तरह उन्होंने आज के भारत और हमारे संविधान की मजबूत नींव रखी. दिल्ली सरकार ने गुरुवार से इस म्यूजिकल प्ले के लिए टिकटों की मुफ्त बुकिंग शुरू कर दी है. शो की टिकट www.babasahebmusical.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. दर्शक 8800009938 पर कॉल करके भी अपना टिकट बुक करा सकते हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ये सभी जानकारी साझा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने इतने संघर्षों का सामना करते हुए देश के लिए जो भी किया, हम उसके ऋणी हैं और इस प्ले के माध्यम से बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कृतज्ञता जाहिर करते हैं.

केजरीवाल सरकार बनाने जा रही दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी, न्यू जेनरेशन के शिक्षक होंगे तैयार, कैबिनेट ने दी मंजूरी

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा आजादी के 75वें साल में ये संगीतमय प्ले इसलिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि देश बाबा साहेब और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर सके. उन्होंने कहा कि इस प्ले का उद्देश्य दिल्ली और देश के नागरिकों को आनंद और उत्सव के रूप में म्यूजिक, आर्ट और थिएटर के माध्यम से बाबा साहेब के जीवन, उनकी सीख, उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके योगदान से परिचित करवाना है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में इतने भव्य और बड़े प्ले का आज से पहले कभी आयोजन नहीं हुआ. अब तक यह परम्परा केवल यूरोपीय देशों में थी, जहां की सरकारें बड़े स्तर पर प्ले के माध्यम से ये सुनिश्चित करती थीं कि वहां के नागरिक देश की महान विभूतियों और उनके योगदान को समझ सकें. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में इस परम्परा की शुरुआत हो रही है.

ओमिक्रॉन के प्रकोप पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जरूरत पड़ी तो कड़े प्रतिबंध लगाएंगे’

इस भव्य म्यूजिकल प्ले से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्ले के लीड एक्टर रोहित रॉय ने कहा कि किसी भी कलाकार के लिए यह बेहद सम्मान और गर्व की बात है कि उसे पर्दे पर आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहेब का रोल करने का मौका मिले. मैं अपने अभिनय के माध्यम से बाबा साहेब के चरित्र और व्यक्तित्व को बेहतरीन तरीके से चित्रित करने और उनके जीवन के संघर्षों को सभी के सामने लाने का पूरा प्रयास करूंगा. मुझे लगता है कि हम सभी के अंदर एक अंबेडकर है और उसका इस्तेमाल हमें समाज को बदलने के लिए करना चाहिए. इस अवसर पर म्यूजिकल प्ले के निर्देशक महुआ चौहान ने कहा कि एक महिला के रूप में बाबा साहेब ने संविधान के द्वारा हमें जो अधिकार दिए हैं, उसके कारण मैं अपनी इच्छानुसार काम करने में सक्षम हूं. उन्होंने कहा कि हम अपने इस भव्य म्यूजिकल प्ले की तुलना हैमिल्टन जैसे अमेरिकी नेता के जीवन पर आधारित ब्रॉडवे या म्यूजिकल प्ले के साथ नहीं कर रहे.
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में उपलब्ध सीट जल्द करें बुक
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द म्यूजिकल प्ले के लिए अपनी सीटें बुक करें, क्योंकि सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में ही सीटें बुकिंग के लिए खुली हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शो की टाइमिंग निश्चित की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देने के लिए 100 फीट का मंच
नाटक के मुख्य आकर्षण में से एक सेट है, जिसे जाने-माने कला निर्देशक ओमंग कुमार ने बनाया है. उन्होंने दिल्ली के लोगों को अंतरराष्ट्रीय रंगमंच का अनुभव देने के लिए 100 फीट का मंच तैयार किया है. इस शो में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रोहित रॉय और टीकम जोशी बाबा साहेब का रोल निभाएंगे, साथ ही कलाकार आशीष विद्यार्थी और टिस्का चोपड़ा कथावाचक के रूप में भूमिका निभाएंगे. शो का निर्देशन महुआ चौहान ने किया है और रोशन अब्बास क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. जाने-माने रॉक बैंड इंडियन ओसियन ने प्ले के लिए म्यूजिक  तैयार किया है और गाने कौसर मुनीर और विनीत पंचची ने लिखे हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को म्यूजिकल प्ले ‘भीमाची जय’ का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया था. इस गाने को मशहूर बैंड इंडियन ओसियन ने कंपोज किया है.