Bookmyshow Controversy: अगले साल जनवरी में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) को लेकर देश में काफी चर्चा है। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में लोगों में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने का काफी क्रेज है।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट पाने के लिए लोगों में जो उत्साह है, उसे देखते हुए टिकटों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। इस कालाबाजारी मामले में BookMyShow घिर गया है।

दरअसल, मुंबई पुलिस ने BookMyShow की पैरेंट कंपनी को समन भेजा है। BookMyShow पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचने का आरोप है।

EWO ने BookMyShow को भेजा समन

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने BookMyShow की पैरेंट कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ और कंपनी के टेक्निकल हेड आशीष हेमराजानी को समन भेजा है। इस मामले की शिकायत एडवोकेट अमित व्यास ने EWO से की है।

अधिवक्ता अमित व्यास के अनुसार, जिन टिकटों की कीमत मूल रूप से 2,500 रुपये थी, उन्हें अब थर्ड पार्टी और प्रभावशाली लोग 3 लाख रुपये में बेच रहे हैं। व्यास धोखाधड़ी के आरोपों के आधार पर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

बुकमायशो ने पोस्ट किया

बुकमायशो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि “बुक माय शो का वियागोगो या गिग्सबर्ग जैसी किसी थर्ड पार्टी से कोई संबंध नहीं है। इससे आपको भारी नुकसान और जोखिम उठाना पड़ सकता है। हमारे प्लेटफॉर्म से खरीदे गए टिकट ही वैध हैं।” आपको बता दें कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट भारत में 18, 19 और 21 जनवरी को होने वाला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H