नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार लगातार तेजी से विकास कर रहा है। 2024 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट में 5.6% की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान 4.6 करोड़ स्मार्टफोन की शिपमेंट हुई, जिसमें 5G डिवाइसेज का बड़ा योगदान रहा। Apple ने इस अवधि में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, तिमाही में अब तक की सबसे अधिक शिपमेंट दर्ज की। IDC की वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने 40 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की है।
बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट, फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग, एक्सटेंडेड वारंटी और कैशबैक जैसे ऑफर्स दे रही हैं। IDC Asia Pacific की सीनियर रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी के अनुसार, नए 5G स्मार्टफोन्स के लॉन्च ने इस ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है। Apple और Samsung ने ऑनलाइन सेल्स के दौरान अपने फ्लैगशिप मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट देकर ग्राहकों को अपनी ओर खींचा।
5G स्मार्टफोन्स की डिमांड चरम पर
भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। 2024 की तीसरी तिमाही में 5G डिवाइसेज का कुल स्मार्टफोन शिपमेंट में हिस्सा 83% तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 57% से काफी अधिक है। इस ग्रोथ में 5G स्मार्टफोन्स की कीमतों में गिरावट भी एक प्रमुख कारक रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 5G स्मार्टफोन्स का औसत बिक्री मूल्य साल-दर-साल आधार पर 20% कम हो गया है, जिससे ये ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ हो गए हैं।
Apple ने तोड़ा रिकॉर्ड
Apple ने 2024 की तीसरी तिमाही में 40 लाख स्मार्टफोन्स बेचे, जिसमें iPhone 15 और iPhone 13 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स रहे। कंपनी ने इस दौरान Samsung को पीछे छोड़ते हुए 28.7% का मार्केट शेयर हासिल किया, जबकि Samsung 15.2% मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही। Vivo और Oppo जैसे ब्रैंड्स ने भी बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी है, जबकि Nothing ने तिमाही के दौरान सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की।
भारत में स्मार्टफोन मार्केट का भविष्य
5G तकनीक और प्रतिस्पर्धी कीमतों के चलते भारत में स्मार्टफोन बाजार की ग्रोथ लगातार बनी रहेगी। डिस्काउंट ऑफर्स और किफायती फाइनेंसिंग विकल्प ग्राहकों को प्रीमियम डिवाइसेज खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी तिमाहियों में भी यह रुझान जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें