मुंबई. शराब की दीवानगी किस कदर लोगों में है ये अक्सर शराबी अपनी करतूतों से दुनिया को दिखा ही देते हैं. शराब की लत लोगों से जो न कराए वो थोड़ा है. इस बार शराबियों ने शराब पीने की ऐसी जुगत निकाली कि लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली.
दरअसल न्यूजीलैंड से जुड़े कोरोमंडल द्वीप में नये साल के हफ्ते भर पहले शराब पीने पिलाने पर बैन लगा दिया था ताकि नये साल के रंग में भंग न पड़े. वहीं शराब के शौकीनों पर इसका असर कैसे पड़ता. उन्होंने इसका नायाब तरीका खोज निकाला. इन शराब के दीवानों ने शहर की तैरुआ नदी के बीचोंबीच रातों रात बालू का एक टापू बना डाला.

खास बात ये है कि इसके बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी. शराब के दीवानों ने न सिर्फ जमकर उस टापू पर दारू पार्टी की बल्कि उनके इस कदम की भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं लगी. इन शराब के शौकीनों की इस दीवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर जारी होते ही उनकी फोटो लोगों की चर्चा का विषय बन गयी. और तो और पुलिस अधिकारी तक शराब के शौकीनों की इस क्रिएटिविटी के कायल हो गए.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी कि शराबी इस क्रिएटिव तरीके से उनके नियम को तोड़ देंगे. फिलहाल तो शराब के शौकीनों का ये हुनर पूरी दुनिया देखकर सिर्फ यही कह रही है वाह उस्ताद वाह, क्या तरकीब निकाली है.