हैदराबाद. अस्पताल में लोग सिर्फ औऱ सिर्फ इलाज ही कराने जाते हैं. इसके अलावा अस्पताल जाने का लोगों को दूसरा मकसद भी नहीं होता है. हैदराबाद के गांधी अस्पताल में इन दिनों अजीबोगरीब हालात का सामना अस्पताल प्रशासन औऱ डाक्टर कर रहे हैं.
दरअसल अस्पताल में देशी शराब यानि कि ताड़ी की खुलेआम सप्लाई की जा रही है. जिसका नतीजा है कि मरीज औऱ उनके तीमारदार मजे से ताड़ी पीकर अस्पताल में टुन्न रहते हैं. इसका खुलासा दरअसल उस वक्त हुआ जब अस्पताल में एक मोबाइल चोरी हो जाने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि कुछ लोग मरीजों औऱ उनके तीमारदारों को ताड़ी की सप्लाई कर रहे थे.
अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव उस वक्त फूल गए जब उसे पता चला कि बड़ी संख्या में मरीज भी ताड़ी पीकर टुन्न हैं. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बकायदा अभियान चलाकर शरीब पीने वालों की धरपकड़ का अभियान शुरु किया. जिसके बाद हर दिन उसे रोजाना दर्जनों बोतलें ताड़ी की अस्पताल के किसी न किसी कोने से बरामद हो ही जाती है. करीब 50 तीमारदारों औऱ मरीजों को भी अस्पताल प्रशासन ने ताड़ी पीते पकड़ा है.
उधर मरीजों के परिजनों का कहना है कि ऐसा मानना है कि ताड़ी पीने से मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं. इसलिए लोग दवाई के साथ दारू पीते हैं. जिसके चलते ही देशी दारू यानि कि ताड़ी के तस्करों की चांदी हो गई है. वो धड़ल्ले से अस्पताल में ताड़ी की सप्लाई कर रहे हैं. जबकि अस्पताल प्रशासन के पास इससे निपटने की कोई योजना नहीं है.