रायपुर. दुर्घटनाग्रस्त नशे में धुत्त जवान की मदद करने पहुंचे लोगों को मदद करना आज भारी पड़ते-पड़ते बचा. जवान ने मदद करने आ रहे लोगों को देखते ही अपने सर्विस गन से फायर कर गिया. गनीमत यह रही कि गोली किसी को भी नहीं लगी.
घटना मंगलवार रात की है. 5वीं बटालियन के जवान रूपेश पटेल की राजिम मेले में ड्यूटी लगी थी. बताया जा रहा है कि ड्यूटी से लौटते वक्त जवान ने अपने साथी भैया राम के साथ जमकर शराब पी और शराब के नशे में वह अपनी बाईक चलाकर वापस रायपुर लौट रहा था. इसी दौरान नया रायपुर के सेक्टर 29 में वह अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर मोटरसाइकिल समेत दोनों गिर गए. उन्हें देखते ही कुछ लोग उठाने के लिए जैसे ही उसके नजदीक आने लगे, डर की वजह से जवान ने हवाई फायरिंग कर दी. अचानक जवान द्वारा गोली चलाने से उसे बचाने आए लोग दहशत में आ गए और उसे उसकी हालत में छोड़कर चलते बने. उधर इस मामले की सूचना राखी थाना को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान को उसके घर छोड़ दिया है. पुलिस के अनुसार 5 वीं बटालियन के अधिकारियों को जवान के खिलाफ विभागीय जांच के लिए पत्र भेजा गया है. जवान रूपेश पटेल डिप्टी कमांडेंट जीआर पटले का गनमैन है.