रायपुर। छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के महामंत्री इंजीनियर केपी बोपचे और अतिरिक्त महामंत्री इंजीनियर आलोक नागपुरे नियुक्त किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के महामंत्री इंजी. पीके नामदेव ने शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पश्चात प्रांतीय महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे स्वीकार करते हुए प्रांताध्यक्ष इंजी. आरके रिछारिया ने उपअभियंता लोक निर्माण विभाग इंजी. केपी बोपचे को प्रांतीय महामंत्री और अतिरिक्त महामंत्री इंजी. आलोक नागपुरे को नियुक्त किया है.
बता दें कि इंजी. केपी बोपचे विगत 20 वर्षों से संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं, वहीं 9 वर्षों से अतिरिक्त महामंत्री पद का दायित्व संभाल रहे थे, प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों से उनका अच्छा सामंजस्य है, जिसे देखते हुए उन्हें महामंत्री नियुक्त किया गया है. संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन के लिए शुभकामना दी है.