स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से 13 मार्च के बीच होगी. जिसमें नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में मैच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के कार्यक्रम की घोषणा की. इसके साथ ही जनवरी-फरवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम का भी ऐलान किया गया.
नागपुर में होगा पहला टेस्ट मैच
टेस्ट सीरीज विश्व चैम्पियपशिप (test series world championship) सत्र का हिस्सा होगी. बीसीसीआई (BCCI) ने कहा कि यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का आखिरी सत्र होगा. जिसमें 4 मैच खेले जाएंगे. जामठा में वीसीए स्टेडियम पर पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी के बीच होगा. जबकि दिल्ली में दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट धर्मशाला में 1 से 5 मार्च के बीच होगा. आखिरी मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें : क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने आ रहे सहवाग, इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते आएंगे नजर…
जनवरी में आएगी श्रीलंका की टीम
दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी जो मुंबई, वाइजेग और चेन्नई में क्रमश: 17, 19 और 22 मार्च को खेले जाएंगे. जनवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें यहां 3 टी20 और 3 वनडे खेलने आएंगी. श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच 3, 5 और 7 जनवरी को क्रमश: मुंबई, पुणे और राजकोट में होंगे. वहीं वनडे मैच गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे.
रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के मैच हैदराबाद, रायपुर और इंदौर में 18, 21 और 24 जनवरी को होंगे. वहीं T20 मैच 27, 29 जनवरी और 1 फरवरी को क्रमश: रांची, लखनऊ और अहमदाबाद में होंगे.
इसे भी पढ़ें :
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक