स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच अहमदाबाद में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का खेला जा रहा आखिरी टेस्ट का नतीजा ड्रॉ रहा. इसी के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. साथ ही डब्लूटीसी (WTC) के फाइनल में भी जगह बना ली है. इस मैच के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. जिन्होंने मुश्किल समय में 186 रनों की शानदार पारी खेली.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 571 रनों पर खत्म हुई. भारत ने 91 रनों की अहम बढ़त भी बनाई थी, लेकिन मैच के आखिर दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डटे रहे और मैच का नतीजा ड्रॉ रहा.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्होंने 180 की बड़ी पारी खेली. इसके अलावा इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (cameron green) ने भी अपना मेडन टेस्ट शतक लगाया. ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई. भारतीय टीम के स्पिनर अश्विन ने 6 विकेट पहली पारी में अपने नाम किए.
विराट-शुभमन ने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. शुभमन ने 128 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इसके बाद मोर्चा संभाला स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में 3 साल से भी ज्यादा लम्बे अंतराल के बाद अपना 28वां टेस्ट शतक ठोक डाला. हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) अपने दोहरे शतक से कुछ रन पहले ही आउट हो गए. कोहली ने 186 रन बनाए भारत ने अपनी पहली पारी 571 रनों पर खत्म की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी (Todd Murphy) और नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए.
पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पूरे दिन बल्लेबाजी की जिसके चलते मैच ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया के पांचवें दिन मात्र 2 विकेट गिरे दूसरी पारी में ट्रेविस हेड (travis head) ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह अक्षर की गेंद पर आउट हो गए. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन (marnus labushen) ने भी नाबाद 63 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन रहा.
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक