IND VS AUS, Team India Squad: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में 3 नए चेहरों को मौका दिया गया है. इनमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के नाम हैं. पिछली बार जो टीम गई थी उसके 13 खिलाड़ी इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं.
IND VS AUS, Team India Squad: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान 25 अक्टूबर को कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया टूर पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारत को 5 टेस्ट मैच खेलना है. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे. कुल 18 खिलाड़ियों को जगह मिला है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह में अहम सीरीज
भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिछली बार भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. हालांकि इस बार टीम में कई बदलाव हुए हैं.
पिछले दौरे के 13 खिलाड़ी इस बार टीम से बाहर
पिछली बार के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल 13 खिलाड़ियों को इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिली. इनमें अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, और शार्दुल ठाकुर जैसे सीनियर खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
Border Gavaskar Trophy 2024: कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं
रहाणे ने पिछले दौरे पर कप्तानी भी की थी, लेकिन खराब फॉर्म के कारण अब वह टीम से बाहर हैं. नवदीप सैनी को इस बार ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम में जगह दी गई है, जबकि शमी चोट से रिकवर नहीं हो पाए हैं. कुलदीप यादव भी चोटिल हैं.
पिछले दौरे के यह 13 खिलाड़ी इस बार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं
अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ, रिद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल।
Border Gavaskar Trophy 2024: गावस्कर सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे- नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
5वां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें