Sports News. इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेल रहा है. भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए शुरुआती दोनों मैच को जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर टेस्ट जीतकर वापसी की राह पर चल पड़ी है. सीरीज के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले दोनों मैच में वह बल्ले से रन नहीं बना सके.
लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल को इंदौर टेस्ट से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में जगह दी गई. इस निर्णय को लोगों ने सही ठहराया. राहुल को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) से बाहर करने पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल को अंतिम एकादश से बाहर किए जाने को सही फैसला करार दिया.
श्रीकांत ने कहा कि राहुल को प्लेइंग इलेवन से निकाल कर टीम मेनेजमेंट ने सही किया, यह निर्णय उनके लिए भी अच्छा है. इसकी वजह यह है कि अगर उन्हें बाकी बचे दोनों मैचों में भी खिलाया जाता और वह फ्लॉप हो जाते तो उनका करियर बर्बाद हो जाता. अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज श्रीकांत ने कहा कि उन्हें न सिर्फ प्लेइंग इलेवन बल्कि टीम से भी निकाल दिया जाता. इसलिए राहुल के नजरिए से देखें तो यह उनके ही अच्छा ही हुआ. भगवान का शुक्र है कि उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, सच कहूं तो मैं उनके लिए खुश हूं.
श्रीकांत ने इंदौर की पिच के बारे में भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है. फिर चाहे वह विराट कोहली ही क्यों न हो? इस तरह की पिच पर कोई रन नहीं कर सकता. अगर आप देखें तो मैथ्यू कुहनेमैन पहली पारी में कैसी गेंदबाजी कर रहे थे, वह गेंद को घुमा रहे थे. इस तरह की पिच पर विकेट लेना बड़ी चीज नहीं है. यदि मैंने गेंदबाजी की होती तो मुझे भी विकेट मिल जाते.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक