हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले बॉर्डर नरवाना खनोरी पातडा संगरुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। बसों का आवागमन भी बन्द हो गया है। बताया जा रहा है कि बसें केवल खनोरी तक ही जा रही है। दोपहर के बाद कोई बस पंजाब की तरफ न गई और न ही आ रही है


हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले बॉर्डर नरवाना खनोरी पातडा संगरुर मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया है। बसों का आवागमन भी बन्द हो गया है। बताया जा रहा है कि बसें केवल खनोरी तक ही जा रही है। दोपहर के बाद कोई बस पंजाब की तरफ न गई और न ही आ रही है।


बता दें कि हरियाणा में बाढ़ वाले जिलों में बारिश का खतरा लगातार बना हुआ है। आईएमडी ने अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर सहित प्रदेश के 18 जिलों में बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना जताई है। हालांकि बारिश मूसलाधार नहीं रहने वाली है। यह अलग-अलग खंडों में कुछ देर के लिए अलग-अलग स्थानों पर देखने को मिलेगी।

Border Narwana Khanori Patda Sangrur road connecting Haryana-Punjab completely closed