अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (BSF और ANTF) को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने नशा तस्करी करने वाले गिरोह के लोगो को गिरफ्तार किया है। इस दौरान चार लोगों को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिला है। उनके पास से 19 किलो और 980 ग्राम हेरोइन जप्त किया गया है। आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया हैl नशे की यह खेत पाकिस्तानी तस्करों ने भेजी थी ऐसा पता चला है।

जानकारी के अनुसार इसमें आ एक नाबालिक भी है जिसकी उम्र करीब 17 साल है। पुलिस का कहना है के इस गिरोह में और भी कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। साथ ही कई अन्य लोगों के नाम पूछताछ में सामने आ सकते है ।