रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के प्रशासनिक अधिकारी बोरवेल खुले होने की सूचना पर तत्काल पहुंचक उसे कैप लगाकर ढकवा रहे हैं. मुंगेली कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम अमित कुमार ने टीम भेजकर सिटी कोतवाली थाना के सामने खुले पड़े बोरवेल को बंद कराया. इधर आईजी रतनलाल डांगी खुले बोरवले की सूचना देने की अपील कर रहे वहीं पुलिस थाने के सामने ही बोरवेल खुले होने से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं.

एसडीएम अमित कुमार ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि सिटी कोतवाली मुंगेली थाना परिसर के सामने में बोर खुले पड़े थे. इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने मौके पर नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल को भेजकर नगर पालिका टीम के साथ मिलकर बंद करवाया. एसडीम ने बताया कि यह बोरवेल पुलिस विभाग का है, जिसके खुले रहने की सूचना पर तत्काल आधे घंटे में कैप से बंद कराया गया, ताकि किसी तरह का कोई दुर्घटना न हो सके.


बिलासपुर संभाग में जहां आईजी रतन लाल डांगी मोबाइल नंबर जारी कर आम जन सूचना मिलने पर बकायदा पुलिस टीम भेजकर खुले बोर को बंद करवा रहे हैं तो वहीं मुंगेली में सिटी कोतवाली थाना के सामने ही खुला बोर मिलने से पुलिस विभाग की इस दिशा में सक्रियता को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

नायब तहसीलदार ने अफसरों को दी सूचना
नायब तहसीलदार अंकित राजपूत आज किसी कामकाज के सिलसिले में सिटी कोतवाली गए हुए थे. इस दौरान थाने के सामने थाना परिसर में वाहन पार्किंग करते समय इस खुले पड़े बोर पर उनकी नजर पड़ी. इसकी सूचना उन्होंने प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने आधे घंटे में ही कैप लगाकर ढकवाया. बताया जा रहा है कि यह बोर अनुपयोगी है.