नई दिल्ली . समयपुर बादली इलाके में उधार लौटाने के लिए कहने पर दोस्तों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बचाने के चक्कर में युवक का दोस्त भी घायल हो गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

24 वर्षीय विक्की समयपुर बादली इलाके में मां के साथ रहता था. वह गुरुवार देर रात को दोस्त गौतम के साथ जेलर वाला बाग में शराब पी रहा था. तभी वहां अनुराग, देव और नानू आ गए. विक्की ने देव को दो हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे वह लौटा नहीं रहा था. जब देव पार्क में आया तो विक्की ने रुपये लौटाने के लिए कहा. इसी पर दोनों में विवाद बढ़ गया और देव ने विक्की को अपशब्द कहे.

इस पर विक्की ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद देव और अनुराग ने विक्की की पिटाई शुरू कर दी. नानू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. विक्की की मां दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मी हैं. विक्की के पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है. वह तीन बहनों में सबसे छोटा था.

मोहम्मद फैजान परिवार सहित संगम विहार इलाके में रहता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैजान को स्मैक की लत थी. वह गुरुवार रात को अपने दोस्त अब्दुल मशाद के साथ स्मैक पीकर इलाके में घूम रहा था. जब वे गली में पहुंचे तो मशाद ने स्मैक के लिए पांच सौ रुपये मांगे, लेकिन फैजान ने मना कर दिया. इस पर मशाद ने चाकू से कई वार किए और फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के भाई मोहम्मद फाजिल के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही एसएचओ वीरेंद्र कुमार की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. मालूम हुआ कि नशे में आरोपी अपने नाबालिग भाई एवं नाबालिग दोस्त के साथ छिपता फिर रहा है. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया.