लखनऊ. उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस वक्त उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अंदाज जुदा-जुदा दिखाई दे रहा है. अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी उनके मार्ग पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी के करीबी में आते हैं, लेकिन इन दिनों उनके बयान ने सियासत में गर्माहट पैदा कर दिया है. दोनों उपमुख्यमंत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल फोटो में विधान परिषद में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक माथे पर एक जैसा टीका लगाकर पहुंचे हैं. इंटरनेट पर तस्वीर वायरल होने के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि केशव प्रसाद मौर्य की राह पर ब्रजेश पाठक भी चलने लगेंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संगठन से बड़ी सरकार नहीं हो सकती. इस बयान के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया.
दो तस्वीरें हो रहीं वायरल
अब उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक विधान परिषद में एक जैसे माथे पर टीका लगाकर पहुंचे. दोनों नेताओं ने विधान परिषद में एक समान धार्मिक प्रतीक के साथ माथे पर टीका लगाया था. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों उप मुख्यमंत्री एक जैसे टीके के साथ विधानसभा में मौजूद हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक