अलंकार तिवारी, अंबिकापुर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बार फिर सीड़ीकांड मामले पर राज्य सरकार को घेरने का प्रयास किया है. पुनिया का आरोप है कि सीडीकांड में कांड में सीबीआई ने व्यवसायी को इतना प्रताड़ित किया है कि उसे आत्महत्या करना पड़ा, परिवार वालों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

पुनिया ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में इस मामले की जांच हो, जिसमें सीडी बनाने वाला, उसे प्रसारित करने वाला और बनवाने वाला सभी हवालात के अंदर हो. पुनिया ने कहा कि जब भी भाजपा फसती नजर आती है या देखता है कि जनता के बीच उनका प्रभाव कम हो रहा है तो वह अपने सीबीआई रूपी तोता को आगे करके कांग्रेस के लोगों को अथवा विपक्ष को परेशान करने लगती है.

गौरतलब है कि राज्य के एक मंत्री के अश्लील सीडी बनाने के आरोप में पत्रकार विनोद वर्मा को पिछले साल अक्टूबर में गाजियाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने यह बयान दिया था गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया था कि विनोद वर्मा के पास से 500 अश्लील सीडी, पेन ड्राइव, लैपटॉप, डायरी और अन्य सामान बरामद किया गया है. हालांकि दो महीने बाद सीबीआई की विशेष कोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर कर लिया था और उन्हें जमानत मिल गई थी.