दुर्ग। दुर्ग के धनोरा गाँव के पास देशी शराब दुकान में काम करने युवको ने शराब खरीदने आये एक ग्राहक की  लाठी–डंडे से वार कर हत्या कर दी. विवाद का मुख्य वजह शराब खरीदने के लिए कतार में खड़ा होने को लेकर था जिसके चलते विवाद हुआ और शराब के नशे में सरकारी ठेके में कार्य करने वाले ने ही हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पद्मनाभपुर चौकी पहुंची . पुलिस ने हत्या के मामले में शराब दुकान में काम करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम गोवर्धन यादव,हितेश्वर सहारे और तेजकुमार साव है.सभी आरोपी सरकारी ठेके में काम करने वाले कर्मचारी हैं.

आरोपी

पुलिस ने युवक की शिनाख्त रिसाली श्याम नगर के तेजराम के रूप में की है. तेजराम धनोरा के देशी शराब दुकान में अपने एक साथी के साथ शराब खरीदने के लिए शराब दुकान गया हुआ था. शराब दुकान में शराब लेने के कतार में खड़ा हुआ था कतार में लेगे तेजराम जैसे ही शराब दुकान के पास तो कुछ पैसा कम पड़ा गया जिसके बाद मृतक पैसा लेने गया और बिना कतार लेगे शराब लेने पहुँच तो शराब दुकान में कार्य करने वाले युवक से विवाद हो गया.

शराब दुकान में कार्य करने वाला युवक मृतक से गली-गौलाज करने लगा. गाली– गलौच से विवाद बढ़ गया और शराब दुकान में कार्य करने वाले युवकों ने तेजराम के ऊपर लाठी और डंडे से वार कर दिया. आनन-फानन में तेजराम को इलाज के अस्पातल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. तेजराम के साथ गए साथी ने बताया की शराब दुकान में कार्य करने वाले युवक शराब के नशे में थे और बिना किसी कारण से गाली गौलाज कर रहे थे और तेजराम ने गाली देने से मना किया.

उसके बाद भी मृतक तेजराम के साथ विवाद हो गया और 7-8 लोग मिलकर मृतक पर लाठी डंडे से वार करने लगे. आरोपी युवकों ने न सिर्फ तेजराम के साथ मारपीट की बल्कि उसके साथी के ऊपर भी डंडे से वार किया. मारपीट की वजह से उसके पैर में भी गभीर चोट लगी है. फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सरकारी ठेके में कार्य करने वाले तीनों  युवकों को गिरफ्तार कर लिया.