भारतीय स्मार्टवॉच मार्केट में एक के बाद एक ढेरों बजट वियरेबल्स लॉन्च हो रहे हैं और इन्हें खरीदने के लिए प्रीमियम कीमत चुकाने की जरूरत भी नहीं है. टेक ब्रैंड Boult की ओर से मेटल डिजाइन वाली इसकी धांसू स्मार्टवॉट Boult Crown R Pro लॉन्च की गई है, जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आई है. इसमें IP67 रेटिंग, AMOLED डिस्प्ले, लंबी बैटरी और फिजिकल रोटेटिंग क्राउन जैसे फंक्शंस दिए गए हैं.
Boult Crown R Pro की कीमत
भारत में Boult Crown R Pro की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. वॉच को आधिकारिक Boult वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है. वॉच फ्रोजन सिल्वर, थंडर ब्लैक और वोल्केनिक ऑरेंज जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Boult Crown R Pro फिचर्स
Boult Crown R Pro एक स्मार्टवॉच है जो 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 रक्त ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग, महिला मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग, एक्टिविटी ट्रैकिंग, नींद मॉनिटरिंग, और सांस प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. यह स्मार्टवॉच 120+ से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आता है और इनको एक विशेष बटन के माध्यम से सक्रिय किया जा सकता है. इस ब्रांड के अनुसार, बौल्ट क्राउन आर प्रो बैटरी लाइफ को 5 दिन तक सपोर्ट करता है.
बौल्ट क्राउन आर प्रो एक IP67-रेटेड डिवाइस है, जिसका मतलब है कि यह 30 मिनट तक 1 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी पानी के नुकसान से सुरक्षित रह सकती है. यह धूल और हवा के कणों से भी सुरक्षित है. इस स्मार्टवॉच पर आपको अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे एआई वॉयस असिस्टेंट और फाइंड माई फोन फीचर.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- kumbh mela 2025: रायसेन में जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य ने किया राम कथा का पाठ, सभी हिंदुओं से की कुंभ में जाने की अपील, CM योगी के इस फैसले का किया समर्थन
- रोलबोल समुदाय ने मनाया 5वां स्थापना दिवस, रमेश बैस ने की सराहना …
- शर्मनाक… दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के अस्थि कलश को तोड़ा, फिर मैदान में बिखेर दी अस्थियां, SP से की गई शिकायत
- BREAKING : कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, हाईवे पर पड़े मिले, राहगीर ने बचाई जान, महिला समेत तीनों बच्चों की हालत स्थिर
- दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ! वसूली के नाम पर डॉक्टरों को दी जान की धमकी, दिल्ली पुलिस का एक्शन