Boult एक के बाद एक धमाकेदार स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर रहा है. अब कंपनी ने देश में Boult Crown smartwatch लॉन्च की है, जो बिल्कुल Apple Watch Ultra की तरह दिखती है. खास बात यह है कि इसकी कीमत सिर्फ 1500 रुपये है. शानदार डिजाइन के अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं. इसमें 1.95-इंच का डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और IP67 रेटिंग मिलती है. आइए जानते हैं Boult Crown smartwatch के बारे में सबकुछ…

Boult Crown की कीमत

Boult Crown की कीमत 1,499 रुपये है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे ब्लैक, ऑरेंज, येलो और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा.

Boult Crown के डिज़ाइन

Boult Crown स्मार्टवॉच का डिज़ाइन Apple Watch Ultra से मिलता जुलता है. इसमें एक चौकोर आकार का डायल है और मेटल फ्रेम है. डायल को सुरक्षित रखने के लिए एक मेटल कीपर भी है. उत्पाद का नाम दाहिनी ओर एक फिजिकल क्राउन पर मौजूद है. यह मुकुट आपको मेनू, विकल्प और एप्लिकेशन के माध्यम से नेविगेट करने में मदद करेगा. स्मार्टवॉच चार अलग-अलग रंग की पट्टियों में उपलब्ध है.

Boult Crown में क्या है खास

स्मार्टवॉच में 1.95 इंच की एचडी स्क्रीन है जो 150 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले में 900 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है. इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर है, यह ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट और अन्य फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसका केस जिंक अलॉय से बना है. वॉच में 8 यूआई स्टाइल मिलते हैं.

Boult Crown के फीचर्स

इसमें रेक्टेंग्यूलर डायल दिया गया है. साथ ही जिंक-अलॉय मेटल फ्रेम के साथ आता है. इसमें 1.95 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा भी दी गई है. साथ ही माइक और स्पीकर भी मौजूद है. यूजर्स इस वॉच पर कॉन्टैक्ट्स को सिंक भी कर सकते हैं. Boult की क्राउन स्मार्टवॉच SpO2 सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर, ब्लड-प्रेशर मॉनिटर के साथ आती है. इनके अलावा वूमन हेल्थ ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें क्रिकेट, रनिंग, साइकिलिंग, बास्केटबॉल, योगा और स्विमिंग समेत 100 से ज्यादा गेम मोड्स का सपोर्ट मौजूद है. स्पोर्ट्स मोड के लिए एक डेडिकेटेड बटन है. इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस और 8 अलग-अलग यूआई भी दिए गए हैं. साथ ही एआई वॉयस असिस्टेंस और फाइंड माई फोन फीचर भी मौजूद है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें