अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को किया था. उद्घाटन के छह महीने बाद पहली बारिश में ही रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वाॅल ढह गई.

शनिवार की रात बारिश में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की करीब 20 मीटर बाउंड्रीवाल भरभरा कर गिर गई. बारिश होने से कई घरों और मंदिरों में सीवर का पानी घुस गया है. बाउंड्रीवाल गिरने से विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है और यूपी सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पार हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें – बढ़ते अपराध पर भड़के अखिलेश यादव, X पर पोस्ट कर बीजेपी पर साधा निशान, कहा – प्रशासनिक विफलता की वजह से हो रही हत्या

आईपी सिंह ने लिखा कि ”अयोध्या को बेरहमी से लूटा है बीजेपी ने. अयोध्या में रेलवे स्टेशन की ढही बाउंड्रीवाल. उद्घाटन के बाद पहला प्री मानसून भी नहीं झेल पाई अयोध्या में बने नए रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल. लगभग 20 मीटर ढही. लगभग 6 महीना पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन. भगवान उसका फल इन ढोंगी भ्र्ष्टाचारी भाजपाइयों संघियों को सदियों तक देगें.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक