स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो चुके हैं मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सफल गेंदबाजों में से एक है पिछले कुछ सालों में मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है, और टीम की जीत में एक अहम रोल भी अदा करते हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे में मोहम्मद शमी का अचानक यूं टीम से बाहर हो जाना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है, दरअसल पहले टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी के सीधे हाथ में फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद वह दूसरी पारी में रिटायर्ड हर्ट हुए थे एडिलेड टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान पैटकमिंस की बाउंसर गेंद उनके हाथ में लगी थी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था जिसके बाद स्कैन में पता चला कि शमी के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे।
खबर है कि इस चोट के बाद शमी को अब 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है पहले ही विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट चुके हैं और ऐसे समय में मोहम्मद शमी का भी टीम इंडिया से बाहर हो जाना और ऊपर से भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट मैच शर्मनाक तरीके से हार चुकी है, ऐसे में सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैच में भारतीय टीम कैसे कम बैक करेगी इस पर सबकी नजर है टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे और मोहम्मद शमी भी टीम की गेंदबाजी में नहीं होंगे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने जब साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर 2-1 से हराया था, तो उस दौरान मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, और इशांत शर्मा की गेंदबाजी का बड़ा रोल था जिसकी वजह से टीम ने जीत हासिल की थी लेकिन इस दौरे में मोहम्मद शमी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं इशांत शर्मा पहले ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हैं ऐसे में जसप्रीत बुमराह पर पूरा दारोमदार रहने वाला है मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर भी सब की नजर टिकी हुई है कि अगर मोहम्मद शमी के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है तो फिर वह कब तक टीम इंडिया में वापसी करेंगे तो उसके लिए मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश के लिए मोहम्मद शमी रवाना होंगे और उन्हें डॉक्टर ने 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है भारत लौटने के बाद मोहम्मद शमी को कुछ दिन क्वॉरेंटाइन होना होगा उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद शमी जनवरी के अंत तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए उपलब्ध रहेंगे।