Sports Desk. पाकिस्तान ने मौजूदा वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में नीदरलैंड (PAK vs NED) पर 81 रनों से धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. शुक्रवार को हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन पर आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पारी 41 ओवर में 205 रन पर सिमट गई. नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे (Bas de Leede) ने सबसे ज्यादा 67 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 3 विकेट चटकाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और सऊद शकील (Saud Shakeel) ने 68-68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

बता दें कि, मैच में नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) ने अर्धशतक जमाया. यह उनके वनडे करियर का 5वीं हाफ सेंचुरी रही, जबकि विश्व कप का पहला. उन्होंने 67 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 1 छक्का की मदद से 52 रन बनाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम वनडे क्रिकेट में 1 शतक दर्ज है. नीदरलैंड की ओर से हालांकि डी लीडे ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ते हुए महफिल लूटी. उन्होंने पाकिस्तान के रिजवान (68), इफ्तिखार अहमद (9), शादाब खान (32) और हसन अली (0) के अहम विकेट चटकाए. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में 68 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के जड़े.

गौरतलब है कि 23 वर्षीय डी लीडे वनडे क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार 2 मैचों में 50 से अधिक रन और 4 से अधिक विकेट लिए हैं. पिछले मैच में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 123 रन बनाए थे और 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी मिली-जुली रही. टीम की ओर से रऊफ ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि हसन अली के खाते में 2 विकेट आए. इनके अलावा शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिए. हसन ने नीदरलैंड को 28 के स्कोर पर पहला झटका दिया, बावजूद इसके पाकिस्तानी गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें