Mahakumbh 2025. महाकुंभ के दौरान संगम में श्रद्धालुओं का स्नान लगातार जारी है. कुंभ मेले के भव्यता की चर्चा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही कई बड़ी हस्तियां अब तक संगम में स्नान कर चुकी हैं. इसमें अब प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम भी शामिल हो चुकी हैं. रविवार को उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. स्नान के बाद मैरी कॉम ने कहा कि महाकुंभ में आकर अभिभूत हूं और सौभाग्यशाली मान रही हूं कि मैं 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में स्नान किया. साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं की भी तारीफ की.
बता दें की महाकुंभ में आज यानी 26 जनवरी प्रयागराज में आज 1.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. अब तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025. संगम में 1.74 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, 13.21 करोड़ के पार पहुंचा स्नानर्थियों का आंकड़ा
अब तक ये हस्तियां कर चुकी हैं स्नान
पूरी दुनिया में महाकुंभ की भव्यता की चर्चा है. कुंभ मेले में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. साधु- संत, फिल्मी सितारे, नेता और देश-विदेश से श्रद्धालु संगमनगरी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस बीच यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं अब तक संगम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, सांसद रवि किशन, सांसद सुधांशु त्रिवेदी, गौतम अडानी, एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल, कुमार विश्वास, 21 देशों के प्रतिनिधिमंडल समेत कई लोग संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बन चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें