whatsapp

अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, किलेबंदी से 100 फीट नीचे गिरा लड़का, हालत गंभीर

BOLLYWOOD NEWS. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘वेदत मराठे वीर दौड़े सात’ के शूटिंग सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. शूटिंग के दौरान 19 साल का एक लड़का किले की किलेबंदी से 100 फीट नीचे गिर गया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार रात 9 बजे के आस-पास पन्हालगढ़ की किलेबंदी पर शूटिंग के दौरान नागेश संतुलन खो बैठा और 100 फिट नीचे गिर गया.

जानकारी के मुताबिक नागेश शूटिंग के लिए आए घोड़ों की देखभाल कर रहा था. तभी वो फोन पर बात करने के लिए किलेबंदी पर आ गया. बातचीत खत्म करने के बाद वो किलेबंदी से नीचे जा रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वो किलेबंदी के बाहर की तरफ नीचे गिर गया. जिसके बाद वहीं लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. फौरन किलेबंदी से रस्सी की मदद से नीचे उतरे, फिर उसी के सहारे नागेश को ऊपर लाया गया.

घटना को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. नागेश के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज जारी है और हालत नाजुक बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button