स्टूडेंट कॉलेज जाने के लिए स्कूटी, बाइक और कार से जाते हैं. लेकिन एक अजीबो-गरीब मामला सामने आय़ा है. जहां एक लड़का पैसा बचाने के लिए कॉलेज फ्लाइट से जाता है. लड़का फ्लाइट से कॉलेज जाकर मोटी रकम भी बचा रहा है. अब लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पूरा मामला कनाडा का है. जहां एक स्टूडेंट जो ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. जिसे सप्ताह में केवल 2 दिन मंगलवार और गुरुवार को ही कॉलेज जाना होता है. ऐसे में वह पैसा बचाने के लिए फ्लाइट से सफर करता है. उसका कहना है कि वो कैलगरी का रहने वाला है. उसने कहा कि उसका कॉलेज वैंकूवर में है. जहां घर का किराया बहुत ज्यादा है. उसके फ्लाइट से आने के कारण काफी पैसे बच जाते हैं.

स्टू़डेंट पैसा बचाने की जानकारी देते हुए बताया कि वह फ्लाइट से कॉलेज जाने के लिए केवल 150 डॉलर खर्च करता है. वहीं पूरे महीने का खर्च उसे 1200 डॉलर (99,631 रुपये) आता है. अगर वह कॉलेज के पास वैंकूवर में रहता तो महीने का उसे एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट का किराया ही 2100 डॉलर (1,74,358 रुपये) देना होता. उसका कहना ये भी है कि वह इस तरह पैसे के साथ अपनी माता-पिता के साथ भी रहता हूं.

टिम के पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों को उसका ये आइडिया काफी पसंद आया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये काफी थका देने वाला आइडिया है. इससे समय की भी बर्बादी होती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें