CRIME NEWS: एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां लव के लफड़े में रिश्तेदारों ने लड़के की किडनैपिंग कर आग के हवाले कर दिया. वहीं घटना के बाद युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला, कर्नाटक के बेंगलुरु का है. वहीं शशांक के पिता रंगनाथ ने बताया कि, वह जिस लड़की से रिलेशन में था, वह उसकी दूर की रिश्तेदार हैं. दोनों हाल ही में घर पर मिले भी थे. इससे लड़की के परिजन नाराज हो गए थे. उन्होंने इस रिश्ते का विरोध करते हुए शशांक को लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी थी.
रंगनाथ ने बताया कि लड़की के चाचा ने शशांक को धमकी भी दी थी. इसके बाद शशांक ने लड़की से दूरी बना ली थी. लेकिन शनिवार को शशांक जब कॉलेज से घर जा रहा था, तो लड़की के परिवार के 7 लोगों ने उसे कार से अगवा कर लिया और उसे शहर के बाहर ले गए और आग लगा दी. इसके बाद शशांक को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें