नोएडा. पेट दर्द की शिकायत लेकर एक 15 साल का लड़का नोएडा के सरफाबाद स्थित एक क्लीनिक में पहुंचा था. जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे कुछ दवाइयां दीं, जिसके बाद लड़के की तबीयत खराब होने लग गई और फिर उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने आईएएनएस बताया है कि आरोपी ने उसे कुछ दवाई दी थीं, जिससे वह वास्तव में बीमार पड़ गया और उसकी बीमारी के कारण मौत हो गई. इस मामले में नोएडा पुलिस ने लापरवाही के लिए ‘क्लिनिक’ के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें – UP में 6 सितंबर तक 3 करोड़ लोगों ने लगवा ली प्रीकॉशन डोज

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान आलम के रूप में हुई है, वह नोएडा के सेक्टर 72 के सरफाबाद में अपना क्लीनिक चलाता है. पुलिस यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी की मेडिकल डिग्री प्रामाणिक है या नहीं. डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए क्लिनिक और घर के आसपास पुलिस टीमों को तैनात किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक