नई दिल्ली। भारत की प्रमुख ट्रैवल कंपनियों EaseMyTrip और Cox & Kings ने अज़रबैजान और तुर्की के लिए सभी यात्रा सेवाओं को स्थगित करने की घोषणा की है. यह निर्णय सोशल मीडिया पर चल रहे दोनों देशों के खिलाफ बॉयकॉट अभियान के समर्थन में लिया गया है.

EaseMyTrip के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा कि कंपनी ने अज़रबैजान और तुर्की के लिए अपनी सभी उड़ानों और होटल बुकिंग सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि यह निर्णय देश के हित और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है.

Cox & Kings ने भी इसी तरह का फैसला लिया और अपने पोर्टल पर दोनों देशों के लिए कोई सेवा नहीं देने का विकल्प चुना.

इस कदम को सोशल मीडिया पर भारत के समर्थन और पाकिस्तान समर्थित देशों के बहिष्कार की एक बड़ी मुहिम के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है. यह निर्णय उस समय आया है जब अज़रबैजान और तुर्की पर भारत विरोधी रुख अपनाने के साथ पाकिस्तान का पक्ष लेते नजर नजर आ रहे हैं.

तुर्की का ड्रोन हो रहा इस्तेमाल

पाकिस्तान भारत के खिलाफ चलाए जा रहे अपने सैन्य अभियान में तुर्की के यूकैब ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहा है. तुर्की न केवल सैन्य सामग्रियों के लिहाज से बल्कि नैतिक तौर पर भी पाकिस्तान के साथ हमेशा से खड़ा होता रहा है. यह तब हो रहा है जब बीते साल तुर्की में आए भूकंप में भारत ने पहले मानवीय सहायता पहुंचाने का काम किया था. लेकिन तुर्की भारत की इस मानवीय सहायता को जल्द ही भूल गया है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे बॉयकॉट्ट अजरबैजान

बता दें कि गुरुवार शाम को हैशटैग बॉयकॉट्टर्कीअजरबैजान 12,000 से ज्यादा पोस्ट के साथ एक्स पर ट्रेंड कर रहा था, जब रिपोर्ट में कहा गया कि तुर्की और अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के समर्थन में अलग-अलग बयान जारी किए हैं.

दोनों देशों ने बेहतर हवाई संपर्क और विपणन और प्रचार-प्रसार के साथ भारत से बेहतर लाभ हासिल किया है. तुर्की टूरिज्म बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि पिछले साल उसने 62.2 मिलियन वैश्विक पर्यटन का स्वागत और भारतीय बाजार में किया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m