दिल्ली। अब आम जनता के बाद व्यापारियों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इसके लिए देशभर में दस जून से व्यापारी अभियान चलाकर चीन के बने सामान का देशभर में बहिष्कार करेंगे।

व्यापारियों की राष्ट्रव्यापी संस्था कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने बताया कि व्यापारी राष्ट्रिहत में निर्णय ले चुके हैंं कि आगामी 10 जून से देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर राष्ट्रीय अभियान भारतीय सामान-हमारा अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान में लोगों को चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और भारतीय सामान खरीदने को प्रोत्साहित किया जाएगा।

संजय पटवारी ने बताया कि कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने दिसम्बर 2021 तक चीनी वस्तुओं के भारत द्वारा आयात में 1.5 लाख करोड़ रुपये की कमी करने का लक्ष्य रखा है। संगठन ने चीन से आयात होने वाले लगभग तीन हजार उत्पादों की सूची बनाई है जिनके आयात न होने से भारत देश को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि इन सारी वस्तुओं का भारत में पहले से ही निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहाकि अब व्यापारी वर्ग भी चीनी उत्पाद को बेचने से परहेज करेगा और चीन को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।